
प्लास्टिक का वह ड्रम जिसमें हत्या कर शव को रखकर सीमेंट से सील किया गया।
– फोटो : संवाद
विस्तार
{“_id”:”67e1052ebd24937ddb0d0e7e”,”slug”:”saurav-murder-blue-drum-going-viral-a-mark-of-terror-in-real-bringing-a-smile-on-the-face-in-reel-2025-03-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Saurav Murder: वायरल हो रहा नीला ड्रम… रियल में बना दहशत का निशान, रील में चेहरे पर ला रहा मुस्कान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्लास्टिक का वह ड्रम जिसमें हत्या कर शव को रखकर सीमेंट से सील किया गया।
– फोटो : संवाद
मेरठ के सौरभ की हत्या में रोज नए-नए राज से पर्दा उठ रहा है। ये हत्या बिखरते परिवारों और गिरते सामाजिक मूल्यों की भयावह तस्वीर पेश करती है। रियल में आंसू और अफसोस है और दूसरी तरफ वारदात में प्रयोग किए गए नीले ड्रम पर बनाई जा रही रील लोगों को गुदगुदा भी रही है। मीम्स बनाए जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर ड्रम खूब वायरल हो रहा है।