
घटिया आजम खां स्थित होटल किंग पार्क एवेन्यू में युवती के साथ ठहरे टेढ़ी बगिया निवासी चंद्रशेखर ने कहासुनी के बाद खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर आग लगा ली। युवती और होटलकर्मियों ने अग्निशमन सिलिंडरों से आग बुझाई। चंद्रशेखर 90 फीसदी झुलस चुके थे। युवती के भी हाथ झुलस गए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामला प्रेम संबंधों का बता रही है। युवक से पूछताछ की जाएगी। वहीं अब युवक के आग लगाने का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि लपटों में घिरा युवक होटल में भाग रहा है।