When will the light and sound show start in Agra Fort dates are being received it has been announced six times

आगरा किला लाइट एंड साउंड शो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


छह साल पहले आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो बंद हो गया था, जिसे अपग्रेड करके एक साल से शुरू करने के लिए तारीख पर तारीख मिल रही है, लेकिन शो शुरू नहीं हो पाया। बृहस्पतिवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ताज महोत्सव का समापन करने आगरा आ रहे हैं। पर्यटन उद्यमियों ने पर्यटन मंत्री से कहा है कि बहुत दे चुके तारीख पर तारीख, अब लाइट एंड साउंड शो शुरू कराइये।

Trending Videos

बता दें कि एक साल में पर्यटन मंत्री छह बार लाइट एंड साउंड शो शुरू करने के लिए तारीखों का एलान कर चुके हैं। आगरा किला में ट्राई कलर कंपनी ने लाइट एंड साउंड शो को अपग्रेड करके साउंड सिस्टम और लाइटिंग में बदलाव किया। इसका ट्रायल बीते साल मई में ही कर दिया गया।

अगस्त में प्रोजेक्शन मैपिंग पर एएसआई की आपत्तियों के बाद सितंबर में विश्व पर्यटन दिवस पर यह शुरू होना था, लेकिन फिर स्क्रिप्ट का पेंच फंस गया। मुगलिया इतिहास को प्रमुखता देने के कारण राज्य सरकार को यह रास नहीं आया। स्क्रिप्ट में बदलाव के लिए पांच सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट के बाद ऐतिहासिक तथ्यों को लेकर जो पेंच है, वह दूर नहीं हो सके।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *