body of young man found hanging from noose in jungle on 9th day of his marriage In Bahraich

शादी के 9वें दिन दूल्हे की मौत।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


यूपी के बहराइच में युवक का शव शादी के 9वें दिन कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के नैनिहा में पेड़ से लटका मिला। लाश उसी के शर्ट से लटकी थी। वह 22 फरवरी को घर से नित्यक्रिया की बात कहकर निकला था। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूचना पर फोरेंसिक व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किया।

Trending Videos

मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाला के मजरा पृथ्वीपुरवा का है। निवासी अशोक मौर्य (24) का शव बुधवार को घर से दो किमी दूर जंगल में फांसी पर लटका मिला। शव के आंख व कान जख्मी मिले। मृतक के भाई लालता प्रसाद ने बताया कि अशोक की शादी 18 फरवरी को गांव के ही एक युवती से हुई थी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *