While returning from the crematorium, he was hit by a car and died


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। बरुआसागर में बुधवार रात करीब नौ बजे छोटे भाई की पत्नी का अंतिम संस्कार कर पैदल घर लौटते समय व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह करीब पांच फुट दूर छिटककर जा गिरा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया।

बरुआसागर थानांतर्गत अयोध्या की टोरिया निवासी प्रकाश की पत्नी गीता (46) की बीमारी के चलते मौते हो गई थी। देर शाम परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर मुक्तिधाम श्मशान घाट पहुंचे। अंतिम संस्कार करने के बाद रात करीब नौ बजे प्रकाश के बड़े भाई रामप्रसाद (65) पैदल घर जा रहे थे। श्मशान से चंद कदम दूर तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जब तक साथ चल रहे लोग कुछ समझ पाते, वह करीब पांच फुट दूर छिटककर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *