ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार 7 जून को मनाया जाएगा। मंडियों और मुस्लिम बस्तियों में व्यापारी बकरे लेकर पहुंच रहे हैं। 15 हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक के बकरे बिक रहे हैं। खास बात ये है कि महंगे बकरे ड्राइफ्रूट खाते हैं। मंटोला के हाजी अंसार ने 1.30 लाख का बकरा (शाहरुख) खरीदा है। इस बकरे को देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। तोतापरी, देसी बकरों की मांग ज्यादा है।
राजस्थान के व्यापारी मुस्लिम इलाकों में फेरी लगाकर भी बकरे बेच रहे हैं। दूसरी ओर, ईद की नमाज के वक्त भी मुकर्रर हो गए हैं। लोगों ने त्योहार मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। बकरीद पर तोरा (ताजगंज) में बकरों की बाजार लगाई गई है। इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा तक से व्यापारी बकरे लेकर आते हैं। नाई की मंडी के मुईन बाबू ने बताया कि बकरों की खरीदारी एक सप्ताह से चल रही है। सबसे ज्यादा बकरे तोरा की हाट से खरीदे गए। अब नाई की मंडी, सदर भट्ठी, शहीद नगर जैसे इलाकों में व्यापारी बकरे बेच रहे हैं। बृहस्पतिवार को लगी मंडी में खासी भीड़ उमड़ी। शाहगंज के नदीम नूर ने 35 हजार का बकरा (रहमान) खरीदा तो वहीं शाहगंज के राजू ने 1.25 लाख रुपये का बकरा खरीदा है।
हिंदुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष डॉ. सिराज कुरैशी ने बताया कि कुर्बानी के त्योहार पर ऐसे पशुओं की कुर्बानी नहीं दी जाती है, जिनमें कोई ऐब होता है। मंटोला में कई दिन से मंडी में राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर से व्यापारी अपने बकरे लेकर आ रहे हैं। ज्यादातर बकरों के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं। ऐसे में लोग कुर्बानी के लिए भैंस भी खरीद रहे हैं। भैंस में कई हिस्से हो जाते हैं।
3 of 5
बकरे
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
नायब काजी मौैलाना मोहम्मद उजैर आलम का कहना है कि कुर्बानी में सोशल मीडिया पर कोई फोटो आदि नहीं डालें। सार्वजनिक स्थान पर कुर्बानी नहीं करें। सपा नेता शब्बीर अब्बास ने कहा कि कुर्बानी करते वक्त गैर मजहब के लोगों का भी ख्याल रखें। साफ सफाई रखें।
ईद पर दस्तरख्वान को सजाने के लिए मांसाहारी के साथ ही शाकाहारी पकवान बनाए जाएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। बाजारों में सूखे मेवों के साथ ही फलों की खरीदारी भी बढ़ गई है। बिरयानी, कोरमा, चिकन, कीमा सहित कई मांसाहारी पकवान के साथ ही मीठी सिंवई, खीर सहित कई व्यंजन सजाए जाएंगे। मोहम्मद शरीफ काले ने बताया कि नए कुर्ते-पायजामे और नए कपड़ों की खरीदारी भी की जा रही है।