loader


दक्षिणे लक्ष्मणो यस्य वामे च जनकात्मजा। पुरतो मारुतिर्यस्य तं वन्दे रघुनन्दनम।… जिसके दाहिने लक्ष्मण हैं, बाएं जनकनंदिनी सीता हैं और जिसके सम्मुख पवन पुत्र हनुमान हैं, मैं उन रघुकुलनंदन श्रीराम को नमस्कार करता हूं। ये पंक्तियां राम दरबार की भव्यता दर्शाती हैं।

सिर मुकुट कुंडल तिलक चारु उदारु अंग विभूषणं, आजानु भुज शर चाप धर संग्राम जित खर दूषण…वहीं राजाराम के स्वरूप को दर्शाती ये पंक्तियां राम दरबार के दर्शन कर मूर्त रूप लेने लगती हैं। प्राण प्रतिष्ठा के दिन सीताराम पूरे ठाठ-बाट से मंदिर में प्रतिष्ठित हुए।

 




Trending Videos

Ram Mandir Sita Ram royal splendor is becoming visible He was seated on a seven feet high gold-studded throne

राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पूजन के दौरान मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य
– फोटो : सूचना विभाग


राजा राम ने माता सीता के साथ जब मंदिर में पहला दर्शन दिया तो उनकी छवि अलौकिक थी। सोना, चांदी, हीरा, मोती आदि आभूषणों से सज्जित राम दरबार की मूर्तियां भक्तों को सम्मोहित कर रही थीं। राम दरबार की मूर्ति का निर्माण संगमरमर की सफेद शिला पर किया गया है, जो अत्यंत आकर्षक नजर आता है। 

 


Ram Mandir Sita Ram royal splendor is becoming visible He was seated on a seven feet high gold-studded throne

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सजा रामलला का भव्य दरबार
– फोटो : सूचना विभाग


नख से ललाट तक सीता राम जवाहरातों से सजे हुए हैं। सीताराम ने सिर पर मुकुट धारण किया है। अन्य मूर्तियों के भी सिर पर मुकुट हैं। मुकुट में माणिक्य, पन्ना, और हीरे लगे हैं। देव विग्रहों के कानों में सोने का कुंडल धारण कराया गया है।


Ram Mandir Sita Ram royal splendor is becoming visible He was seated on a seven feet high gold-studded throne

राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पूजन के दौरान मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य
– फोटो : सूचना विभाग


भगवान श्रीराम के ललाट पर मंगल तिलक है, माता सीता के ललाट पर चांदी की बिंदी है। सीताराम के कमर में रत्न जड़ित करधनी है। दोनों हाथों में कंगन है। बाएं हाथ में चांदी व सोने से निर्मित धनुष श्रीराम ने धारण कर रखा है। साथ ही तुरीण भी हैं। माता सीता के पैरों में सोने की पायल है। भगवान श्रीराम के पैरोंं में सोने का कड़ा है। हाथ में कमल पुष्प लिए हुए हैं। गले में सीताराम ने सोने-चांदी व अन्य आभूषण से निर्मित हार धारण कर रखा है। जिस सिंहासन पर राम दरबार विराजित हैं, वह भी स्वर्ण जड़ित है, ऊंचाई सात फीट है।

 


Ram Mandir Sita Ram royal splendor is becoming visible He was seated on a seven feet high gold-studded throne

राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पूजन के दौरान मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य
– फोटो : सूचना विभाग


योगी की ओर से अर्पित किया गया विशेष भोग

राजा राम के विराजित होने के बाद उन्हें विशेष भोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अर्पित किया गया। इसमें कई प्रकार के फल, मिष्ठान, ड्राई फ्रूटस, आम का पना आदि शामिल रहा। मूर्तियों के लिए विशेष वस्त्र भी निर्मित कराए गए हैं। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र सहित करीब पांच सौ लोग इस समारोह के साक्षी बने।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *