{“_id”:”67c2b6e4ddc8f54837068c27″,”slug”:”woman-jumped-from-bike-and-fell-on-road-crushed-by-a-truck-coming-from-behind-died-in-front-of-husband-2025-03-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दर्दनाक: बाइक से उछलकर सड़क पर गिरी महिला, पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दी…पति के सामने तोड़ा दम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ट्रक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जुटी लोगों की भीड़ – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मैनपुरी के कुरावली में शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर ट्रक की टक्कर से पति के साथ बाइक पर बैठी 24 वर्षीय महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया पीपल निवासी अश्वनी प्रताप पुत्र रामनरेश यादव शुक्रवार की शाम लगभग 5:00 बजे अपनी पत्नी दिव्या के साथ बाइक से कुरावली नगर से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह जीटी रोड पर घिरोर रही पर लगी मलिखान सिंह की प्रतिमा के निकट पहुंचे तभी मैनपुरी की तरफ से आ रहे ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला दिव्या की मौके पर ही मौत हो गई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।महिला की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।वाणी पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
पुलिस कर रही थी ट्रक को रुकवाने का प्रयास
उक्त ट्रक चालक के बारे में पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक चालक बैरियर तोड़कर आया है जिसकोl लेकर पुलिस कोतवाली के सामने ट्रक को रोकने का प्रयास कर रही थी। ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका और ट्रक को भगाकर ले गया और कोतवाली से मात्र 200 कदम की दूरी पर उसने बाइक में टक्कर मार दी जिससे महिला की मौत हो गई।
ट्रक रास्ते में आने वाले हर व्यक्ति गाड़ी को टक्कर मारते हुए भाग रहा था पुलिस ने उसका पीछा किया उसके बाद ट्रक आसपुर टोल प्लाजा के बैरियर को भी तोड़ दिया तीन-चार टेंपो ट्री के शीशे भी टूटे पुलिस ने बहुत मुश्किल से आसपुर के पास ट्रक को काबू करके ट्रक चालक को हिरासत में लिया।