You will have to loose your pocket on Main Amavasya, hotel and lodge fares will increase three times.

महाकुंभ नगर संगम तट पर स्नान करते लोग लगी श्रद्धालु की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


अगर आप महाकुंभ में माैनी अमावस्या पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाना चाहते हैं तो जेब ढीली करने के लिए तैयार रहें। निजी टेंटों और होटलों ने माैनी अमावस्या पर किराये में तीन गुना तक बढ़ोत्तरी की है। जिस होटल का किराया अब तक छह-सात हजार रुपये था, वह माैनी अमावस्या पर 22 हजार से अधिक हो गया है। वहीं निजी टेंट में जिसका किराया 15 हजार था, वह माैनी अमावस्या पर 45 हजार पहुंच गया है।

Trending Videos

वहीं विशेष लग्जरी काॅटेज में तीन रात रुककर आस्था की डुबकी लगाने के लिए आपको 2.40 लाख रुपये खर्च करने होंगे, जबकि डोम सिटी में प्रतिदिन के हिसाब से 91 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे। इनमें रहने के साथ ही नाश्ते और खाने सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन संगम पर स्नान करना विशेष रूप से पुण्यकारी माना गया है।

मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति अपने पापों से मुक्त होता है और आत्मा की शुद्धि होती है। इसे मोक्ष प्राप्ति का मार्ग भी माना गया है। इस दिन मौन धारण कर गंगा स्नान और ध्यान करने से मानसिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है। इसकी महत्ता को देखते हुए ही सरकार की ओर से आठ से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के माैनी अमावस्या पर आस्था की डुबकी लगाने की संभावना जताई गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *