
महाकुंभ नगर संगम तट पर स्नान करते लोग लगी श्रद्धालु की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
अगर आप महाकुंभ में माैनी अमावस्या पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाना चाहते हैं तो जेब ढीली करने के लिए तैयार रहें। निजी टेंटों और होटलों ने माैनी अमावस्या पर किराये में तीन गुना तक बढ़ोत्तरी की है। जिस होटल का किराया अब तक छह-सात हजार रुपये था, वह माैनी अमावस्या पर 22 हजार से अधिक हो गया है। वहीं निजी टेंट में जिसका किराया 15 हजार था, वह माैनी अमावस्या पर 45 हजार पहुंच गया है।
Trending Videos