{“_id”:”6793e93cd483f5d4d007901e”,”slug”:”young-man-murdered-with-sharp-weapon-eye-also-taken-out-raebareli-news-c-101-1-rai1002-126448-2025-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: धारदार हथियार से युवक की हत्या, आंख भी निकाल ले गए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रायबरेली में शुक्रवार को बछरावां थाना क्षेत्र के सेहगों पूरब गांव में युवक की हत्या के बाद रोते
बछरावां (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के नवपुरवा गांव में आटा चक्की व परचून की दुकान चलाने वाले लवकुश चौरसिया की बृहस्पतिवार की रात को धारदार हथियार से दुकान की छत पर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने लवकुश के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए। आरोपी युवक की एक आंख तक निकाल ले गए। ऐसे में हत्या के पीछे किसी बड़ी वजह या रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक के भाई की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक कुल्हाड़ी या बांका से हमलावरों ने कई वार किए हैं। हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन पुलिस ऐसी किसी भी जानकारी से इन्कार कर रही है।
सेंहगो पूरब गांव निवासी लवकुश चौरसिया (36) गांव से एक किमी. की दूरी पर स्थित नवपुरवा गांव में पालेसर, आटा चक्की व परचून की दुकान चलाते थे। बृहस्पतिवार रात जब वह रात 11 बजे तक घर नहीं पहुंचे तो पत्नी मंजरी अपने जेठ संतोष के साथ दुकान पर पहुंची, लेकिन लवकुश वहां नहीं मिले। दुकान पर ताला लटकता मिला। दोनों उनके मोबाइल पर फोन करते रहे लेकिन वह बंद मिला। अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने आसपास तलाश शुरू कर दी।
रात करीब 11:30 बजे मंजरी और संतोष दुकान की छत पर गए और मोबाइल की टाॅर्च से देखा तो एक कोने में लवकुश का शव रक्तरंजित अवस्था में पड़ा मिला। यह देख दोनों चिल्ला पड़े। लवकुश के सिर और मुंह से खून बह रहा था। एक आंख भी गायब मिली। चप्पल छत पर कुछ दूर पर पड़ी थी। पास ही मोबाइल भी पड़ा था।
शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए। रात करीब डेढ़ बजे पुलिस को हत्याकांड की जानकारी दी गई। कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी पुलिसबल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। शुक्रवार सुबह 3:30 बजे एएसपी संजीव कुमार सिन्हा व सीओ महाराजगंज यादुर्वेंद्र पाल ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। एएसपी ने बताया कि धारदार हथियार से हत्या की गई है। कई वार सिर और चेहरे पर किए गए। हत्या के वजहों की जांच की जा रही है।
वहीं, शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या के बारे में परिजनों व ग्रामीणों से जानकारी ली। परिवार से सदस्यों से लवकुश से किसी से रंजिश होने व विवाद होने के बारे में पूछताछ की। एसपी ने बताया कि घटना के खुलासे को लेकर टीम गठित की गई है।
मृतक के भाई संतोष की तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी राकेश, रवि शंकर, पप्पू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव में एहतियात के तौर पर बछरावां, शिवगढ़ और महराजगंज की पुलिसबल को तैनात किया गया है। शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव गांव लाया गया। उसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच गांव के खेत में शव का अंतिम संस्कार किया गया।