Hospital sealed for wrong operation on patient

विनायक हॉस्पीटल को सील करने की कार्रवाई करती स्वास्थ्य विभाग की टीम।

कासगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चंद्रभान प्रताप का गलत ऑपरेशन करने पर अस्पताल को सील कर दिया गया है। पंजीकरण समाप्त हो जाने के बाद भी अस्पताल का संचालन किया जा रहा था। अमांपुर के अर्जुनपुर कदीम चंद्रभान प्रताप की कनिष्ठा अंगुली टूट गई। वह दिखाने के लिए डॉ. नसीम अहमद ने उसका ऑपरेशन कर दिया। एक माह बाद हाथ में ज्यादा दर्द हुआ तो एक्सरे कराया गया तो अंगुली टूटी निकली। मामले की शिकायत सीएमओ से की गई। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने एसीएमओ डॉ. बेला रानी, डॉ. मुकेश कुमार की टीम को विनायक अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अस्पताल की पंजीकरण अवधि समाप्त मिली। बताया गया कि जिस डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया वह शल्य चिकित्सक नहीं है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *