loader


आगरा में चार दिन पहले दूधिए के लड़के ने अपने दोस्तों के साथ घर से बुलाने के बाद सुल्तानगंज की पुलिया के युवक कुनाल (20) की हत्या कर दी। शव को हाथरस के सहपऊ में सूखे कुएं में फेंक दिया। हत्यारोपियों ने उसके परिजन को फिरौती के लिए भी कॉल किया था। परिजन के सुराग देने पर पुलिस ने दोस्त और उसके प्रधान पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हत्यारोपी की निशानदेही पर सड़ा गला शव कुएं में मिला। देर शाम परिजन ने सुल्तानगंज की पुलिया पर शव रखकर जाम लगाकर हंगामा किया। उनका कहना था कि पुलिस ने चार दिन तक तलाश करने में ढिलाई बरती। 45 मिनट तक जाम लगा रहा।

 




Trending Videos

youngman of Agra was killed and his body was thrown in Hathras

घटना की जानकारी देते परिजन।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सुल्तानगंज की पुलिया पर रहने वाले देवेंद्र प्रजापति बल्केश्वर में मिठाई व चाट आदि का काम करते हैं। बेटा कुनाल (20) भी उनके काम में हाथ बंटाता था। युवक की बहन दीक्षा ने बताया कि कुनाल 27 जून की सुबह 11 बजे घर से स्कूटर लेकर निकला था। कुछ देर में आने की कहकर गया था। काफी देर तक नहीं लौटा तो मां विरमा देवी ने कॉल किया। उसने बताया कि वह हाथरस रोड पर है, पता नहीं यह लोग कहां ले जा रहे हैं, कहीं मार नहीं दें। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। 

 


youngman of Agra was killed and his body was thrown in Hathras

कुनाल हत्याकांड।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


परिजन ने उसकी तलाश शुरू कर दी। 28 जून की सुबह हरीपर्वत थाने में तहरीर दी। शक घर आने वाले दूधिया के परिजन पर जताया। इस पर पुलिस ने खंदौली इलाके के प्रधान पप्पू यादव और उसके पुत्र शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मृतक के चाचा देवकीनंदन ने बताया कि आरोपियों ने कुनाल की हत्या कर उसका शव सहपऊ क्षेत्र में फेंकने की बात कही। 

 


youngman of Agra was killed and his body was thrown in Hathras

कुनाल हत्याकांड।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इस आधार पर पुलिस 30 जून की रात करीब दो बजे यहां पहुंचकर कुनाल को तलाश करने लगी। मंगलवार को बाजरा के खेतों के मध्य बने कुएं के पास सड़ा-गला शव मिला। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चाचा ने बताया कि उनके परिवार की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। पता नहीं उनके भतीजे को किसने मार दिया।

 


youngman of Agra was killed and his body was thrown in Hathras

बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर का कहना है कि अंदेशा है कि किसी भारी वस्तु से सिर पर प्रहार कर युवक की हत्या की गई है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार का कहना है कि हत्यारोपियों की निशानदेही पर शव बरामद हुआ है। कार्रवाई की जा रही है।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *