youth getting employment by studying ritual In UP taking admission in astrology course along with yoga science

कर्मकांड की पढ़ाई युवाओं को दिला रही रोजगार
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक

विस्तार


उत्तर प्रदेश में संस्कृत विद्यालयों में युवाओं को पढ़ाई के साथ ही रोजगार से जोड़ने के लिए इस सत्र से चार डिप्लोमा कोर्स शुरू किए गए हैं। इसमें पौरोहित्य (कर्मकांड) की पढ़ाई में युवा सबसे ज्यादा रुचि ले रहे हैं। यही वजह है कि 13 और विद्यालयों ने नए सत्र 2025-26 में डिप्लोमा कोर्स शुरू करने के लिए मान्यता ली है। खास बात यह कि इन डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए सीटों की कोई बाध्यता नहीं रखी गई है।

Trending Videos

प्रदेश में संस्कृत विद्यालयों में काफी दिनों से परंपरागत तरीके से पठन-पाठन चल रहा है। इसे देखते हुए हाल ही में यहां भी रोजगारपरक कार्यक्रम शुरू करने की कवायद की गई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने सत्र 2024- 25 में युवाओं के लिए चार रोजगारपरक डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *