[ad_1]

Rasgulla was not eaten in procession teenager was forcefully fed dung seven injured in stone pelting

रसगुल्ला
– फोटो : ट्विटर

विस्तार

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना मिरहची क्षेत्र के गांव श्यौराई से एक युवक की बरात गई थी। इसमें एक किशोर को जबरन रसगुल्ले खिलाए गए। यहां से शुरू हुए झगड़े के बाद सुबह बरात गांव लौटने पर किशोर को पकड़कर गोबर खिलाया गया। इसको लेकर दोनों पक्षों में शुक्रवार को पथराव हो गया। इसमें सात लोग घायल हुए हैं। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

21 मई को गई थी बरात 

वारदात में एक पक्ष के गोविंद राम, पुष्पेंद्र, सोनू व नन्नू और दूसरे पक्ष के सूरज, अजीत कुमार और उदयवीर घायल हुए हैं। घायल गोविंदराम ने बताया कि 21 मई को गांव के ही रामविलास के पुत्र जय सिंह की बरात कंपिल गई थी। वहां पर सूरज ने नाती वीकेश को जबरन रसगुल्ले खिलाए। जब उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट की। इसके चलते बरात में ही हंगामा हुआ तो लोगों ने बीच बचाव कर दिया।

ये भी पढ़ें – UP: महिला कर्मचारी के सामने रखी शर्मनाक शर्त, मांगी एक रात; ‘ऑफर’ ठुकराया तो नौकरी से निकाला

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें