25 buses of Mainpuri depot will remain in Prayagraj till 28th February.

बेवर बस स्टैंड पर बस न मिलने से परेशान यात्री। संवाद

मैनपुरी। दिल्ली, बरेली, आगरा रूट पर यात्रियों को कुछ दिन और परेशानी झेलनी पड़ेगी। मैनपुरी डिपो से 25 बसों को 28 फरवरी तक नियमित रूप से प्रयागराज-गोरखपुर रूट पर संचालित करने के आदेश दिए हैं। एक मार्च से यह बसें वापस लौटेंगी।प्रयागराज महाकुंभ में रोडवेज बसों के आवागमन की स्थिति लगातार बरकरार है। इसके चलते अन्य स्थानीय और दूसरे जिलों के लिए बस नहीं मिल रहीं हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Trending Videos

एआरएम मैनपुरी संजीव कुमार ने बताया कि मैनपुरी डिपो की कुल 40 बसों को प्रयागराज महाकुंभ में लगाया गया है। 15 बसें प्रयागराज-मैनपुरी रूट पर संचालित हैं। अन्य 25 को प्रयागराज से गोरखपुर मंडल के जिलों के रूटों पर लगाया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *