
इकौना बाईपास स्थित एक होटर में छापेमारी करते एसडीएम व बरामद घरेलू सिलेंडर।
कटरा / इकौना (श्रावस्ती)। घरेलू गैस सिलिंडर का इस्तेमाल होटलों में धडल्ले से हो रहा है। इकौना में बुधवार को इसका खुलासा एसडीएम के छापे में हुआ। इस दौरान मिले 9 सिलिंडर कब्जे में लेकर दुकानदार के विरुद्ध विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
इकौना नगर में घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक इस्तेमाल हो रहा है। शिकायत मिलने पर बुधवार को एसडीएम इकौना ओमप्रकाश ने इकौना बाईपास स्थित एक मिठाई की दुकान पर छापा मारा। बरामद गैस सिलिंडर पूर्ति निरीक्षक के कब्जे में देकर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। टीम में नायब तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक इकौना भी मौजूद रहे।