संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 17 Apr 2025 02:04 AM IST

शेयर में निवेश के नाम कारोबारी से 36 लाख ठगे

Trending Videos
{“_id”:”680014733b79b970320e1469″,”slug”:”a-businessman-was-duped-of-rs-36-lakh-in-the-name-of-investing-in-shares-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1160652-2025-04-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: शेयर में निवेश के नाम कारोबारी से 36 लाख ठगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 17 Apr 2025 02:04 AM IST
शेयर में निवेश के नाम कारोबारी से 36 लाख ठगे
लखनऊ। यूएसडीटी की शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर साइबर जालसाजों ने इंदिरानगर सेक्टर-11 निवासी कारोबारी अखिलेश वर्मा से 36 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है।
कारोबारी अखिलेश वर्मा के मुताबिक 10 मार्च को फेसबुक मैसेंजर पर अद्विका थामस नाम की महिला का मेसेज आया। इसमें यूएसडीटी में निवेश पर मोटा मुनाफा दिलाने की बात कही गई थी। व्हाट्सएप पर संपर्क कर लिंक भेजकर अकाउंट चालू किया। जाल में फंसाने के लिए उन्हें फ्यूचरडी वीआईपी ग्रुप में जोड़ा गया। पांच अप्रैल को आठ हजार रुपये निवेश किए तो 1836 रुपये मुनाफा मिला। अगले दिन एक लाख लगाने पर नौ हजार रुपये मिले।
जालसाज ने 5 से 7 अप्रैल के बीच 18 बार में 36 लाख रुपये जमा करा लिए। बताया गया कि सारा काम यूके के प्लेटफॉर्म पर किया गया है। खाते में मुनाफा देखकर पीड़ित ने रकम निकालनी चाही तो बतौर टैक्स 16.34 लाख रुपये की मांग की गई। तब धोखाधड़ी का अहसास हुआ। इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना बृजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित के बताए खातों को फ्रीज कराने के लिए बैंक से पत्राचार किया जाएगा।