संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 08 Apr 2025 11:52 PM IST

A young man and a teenager died by drowning in the Ganges


loader

Trending Videos



सोरोंजी। धौलपुर (राजस्थान) के एक युवक और किशोर की कछला गंगाघाट पर डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों ने दोनों श्रद्धालुओं को मशक्कत के बाद गंगा से बाहर निकाला गया। परिवार के लोग बिना पोस्टमार्टम के शव साथ लेकर चले गए। गांव ताजपुरा बहेडिया धौलपुर निवासी महेश अपने परिजन के साथ पूजा और गंगा स्नान करने तीर्थनगरी आए थे। तीर्थनगरी में पूजा व पिंडदान के बाद गंगा स्नान के लिए कछला घाट पहुंचे। दोपहर के समय गंगास्नान करते समय रमेश (12) पुत्र महेश और करन (23) पुत्र दिनेश डूबने लगे। परिवार के लोगों ने शोर मचाया। घाट पर मौजूद गोताखोरों श्रद्धालुओं को बचाने के लिए गंगा में कूद पड़े। काफी देर बाद युवक और किशोर को बाहर निकाला जा सका। परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, यहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी ।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *