
आस्था की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”6841eab7b4e6f89b48032981″,”slug”:”aastha-murder-case-she-was-talking-to-a-friend-mother-strangled-her-to-death-and-cousin-brother-cut-her-neck-2025-06-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”आस्था हत्याकांड: मोबाइल पर दोस्त से कर रही थी बात, मां ने गला दबाकर मारा और ममेरे भाई ने काटी गर्दन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आस्था की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
दिन बुधवार, समय दोपहर एक बजे था। आस्था उर्फ तनिष्का अपने दोस्त से मोबाइल पर बात कर रही थी। मां राकेश देवी ने बेटी आस्था से मोबाइल छीन लिया। इसे लेकर मां-बेटी में हाथापाई हो गई। इसके बाद राकेश देवी ने आस्था की गला दबाकर हत्या कर दी। मां ने इस बारे में अपने भाइयों को बताया। वह भी कार से महरौली गांव से दादरी पहुंचे। ममेरे भाई, दो मामा और मौसेरे भाई ने आस्था का शव ठिकाने लगाने की योजना बनाई। धारदार हथियार से छात्रा का सिर काटा और उसका धड़ परतापुर के बहादरपुर रजबहे में फेंककर चले गए।