AC of B1 coach of Gwalior Intercity is not working again, this is the condition of passengers in 10 hours...


loader



Trending Videos

झांसी। भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी में एक कोच में एसी ने काम करना बंद कर दिया। इससे यात्री कोच के अंदर परेशान हो गए। भोपाल में यात्रियों ने इसकी शिकायत की। बावजूद कोच का एसी ठीक नहीं कराया गया। ऐसे में यात्रियों को गेट खोलकर जमीन पर बैठकर यात्रा करने को मजबूर हो गए। ट्रेन के ग्वालियर स्टेशन पर पहुंचने के बाद मरम्मत का काम शुपू कराया गया।जबलपुर से वाया शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के बी-1 कोच में। इस ट्रेन के कोच का एसी खराब होने की शिकायत भोपाल में की गई पर यात्रियों की शिकायत को अनसुना कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। ऐसे में यात्रियों को कोच के अंदर घुटन और गर्मी सताने लगी। जब यात्रियों से सहन नहीं हुआ तो कोच का गेट खोलकर यात्रा कर जमीन पर बैठकर यात्रा करने पर मजबूर रहे। यात्रियों ने इस शिकायत सोशल मीडिया एक्स पर जब डीआरएम झांसी से की तो कोच को तत्काल सुधार के लिए भेजा गया। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कोच बी-1 का इंजीनियरों से जांच कराई जा रही है। कोच को अब ठीक होने के बाद ही इसे लगाया जाएगा, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *