Advocates burnt the effigy of Aligarh DM

डीएम के पुतले को जलाकर विरोध प्रदर्शन करते अधिवक्ता
– फोटो : संवाद

विस्तार


अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में प्रदेशव्यापी हड़ताल और आंदोलन के क्रम में 21 फरवरी को दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन का आंदोलन डीएम के ज्ञापन न लेने पर उग्र हो गया। अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में हंगामा करते हुए डीएम के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में दीवानी के बाहर जाम लगाकर प्रदर्शन करते हुए डीएम का पुतला भी फूंक दिया। साथ ही तय किया किया कि उनके द्वारा गलती स्वीकारने तक डीएम न्यायालय का बहिष्कार रहेगा।

Trending Videos

दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के दीवानी कार्यालय से सुबह अधिवक्ता एकत्रित होकर जुलूस के रूप से कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां डीएम कार्यालय के बाहर उन्हें बाहर बुलाने का अनुरोध किया, मगर वे बाहर नहीं आए। इस पर अधिवक्ताओं ने डीएम मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। हालांकि बाद में प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसीएम ने बाहर आकर लिया। 

अलीगढ़ डीएम का विरोध

इसके बाद अधिवक्ता दीवानी गेट नंबर एक पर आ गए और जाम लगाकर धरने पर बैठ गए। यहां भी डीएम विरोधी नारेबाजी करते हुए डीएम का पुतला फूंक दिया। एक घंटे तक जाम व प्रदर्शन के बाद बार कार्यालय में बैठक कर कमिश्नर को पत्र भेजा।  जिसमें डीएम के गलती स्वीकारने तक उनकी कोर्ट के बहिष्कार का ऐलान किया गया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *