Rekha Devi becomes village head of Parshurampur

 परशुरामपुर ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रेखा देवी।

श्रावस्ती। हरिहरपुर रानी विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत परशुरामपुर में ग्राम प्रधान पद के लिए हुए उप चुनाव में रेखा देवी निर्वाचित हुईं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी विमला देवी को 429 मतों से पराजित किया।

Trending Videos

हरिहरपुर रानी विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत परशुरामपुर की ग्राम प्रधान रहीं सुषमा देवी का निधन हो गया था। इसके बाद यहां रिक्त हुए प्रधान पद पर बुधवार को उप चुनाव कराया गया। उप चुनाव में विमला देवी व रेखा देवी मैदान में थीं, 3,849 के सापेक्ष 2,045 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। शुक्रवार को हरिहरपुर रानी ब्लाॅक मुख्यालय भंगहा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कराई गई।

इसमें रेखा देवी पत्नी राम बहादुर को 1,203 मत मिले। जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी विमला देवी पत्नी इंद्रजीत को 774 मत मिले। विजयी रेखा देवी को आरओ ने प्रमाणपत्र प्रदान किया। इसके बाद समर्थकों ने उन्हें माला पहनाकर बधाई दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *