आगरा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि ब्रह्मोस का प्रतिघात दुश्मन के कानों में गूंजता रहेगा। हमारा सैन्य उत्पाद तेजी से बढ़ रहा है। पहलगाम में कायरतापूर्ण हमले के जवाब में हमने दुश्मन को उसके घर में घुसकर तबाह किया है। हमने अहिल्याबाई से यही सीखा है कि जो हम पर हाथ डालेगा उसको नष्ट करेंगे।
Trending Videos
लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति पर जीआईसी मैदान में आयोजित सभा को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमारा जुड़ाव अहिल्याबाई से पानीपत के युद्ध से है। जहां राजा होल्कर और राजा सूरजमल ने अहमद शाह अब्दाली के खिलाफ मिलकर जंग लड़ी। आज का दिन मेरे लिए गौरव और भावना से भरा है। हमें प्रेरणा और संकल्प लेना पड़ेगा कि हम अहिल्याबाई के आदर्शों पर चलेंगे।