{“_id”:”683db0dcf846814eef04abc1″,”slug”:”up-announcement-of-new-dgp-20-thousand-new-recruitments-will-be-done-in-police-soon-ai-will-be-used-in-cons-2025-06-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: नए डीजीपी का एलान, पुलिस में जल्द होंगी 20 हजार नई भर्तियां, सिपाही ट्रेनिंग में होगा एआई का इस्तेमाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
UP DGP Rajiv Krishna: नए डीजीपी राजीव कृष्ण ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने पुलिस विभाग में जल्द होनी वाली 20 हजार नौकरियों की बात कही।
राजीव कृष्ण यूपी डीजीपी। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि पुलिस फोर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में दक्ष बनाया जाएगा। जल्द शुरू होने वाली 60244 सिपाहियों की ट्रेनिंग में एआई को शामिल किया जाएगा, ताकि वे नई चुनौतियों से निपट सकें। महिलाओं को सुरक्षा और संरक्षा देकर उन्हें सशक्त बनाने का पूरा प्रयास होगा। वे सोमवार को पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
Trending Videos
उन्होंने प्रदेश की जनसुनवाई प्रणाली (आईजीआरएस) को देश में सबसे अच्छा बताते हुए कहा कि इसका बेहतर उपयोग सुनिश्चित कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। बीते 8 साल में पुलिस की दिशा और दशा सराहनीय रही है। अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल देना मेरी प्राथमिकता रहेगी। महिला अपराध की रोकथाम के साथ समाधान पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। हर कीमत पर कानून के राज को बनाए रखा जाएगा। कहा, कोरोना महामारी के बाद साइबर क्राइम बड़ा खतरा बनकर उभरा है। इसके मामले तेजी से बढ़े हैं। इस पर प्रभावी लगाम लगाई जाएगी। पुलिसकर्मियों को सेवाकालीन प्रशिक्षण भी कराया जाएगा ताकि वे भविष्य की चुनौतियों से निपट सकें।