Air Force personnel raised Rs 9 crore through public support, got daughter injected

अपनी मां नेहा के साथ 13 माह की जैशवी। स्रोतः स्वयं

मैनपुरी। स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम मधुपुरी की 13 माह की जैशवी को उसके एयरफोर्स कर्मी पिता ने नौ करोड़ रुपये का इंजेक्शन लगवाया है। पिता ने बेटी के इंजेक्शन के लिए जनता से सहयोग मांगा, सोशल मीडिया के जरिये फंडिंग की। इसके अलावा संस्था, वृंदावन के एक भागवताचार्य से फंड लिया। तब जाकर उनकी बेटी को इंजेक्शन लगवाए पाए हैं।

Trending Videos

एयरफोर्स में तैनात प्रशांत यादव ने बताया कि उनकी पत्नी नेहा को 31 दिसंबर 2023 को जैशवी के रूप में बेटी पैदा हुई थी। जन्म के छह माह बाद उसे सांस लेने और भोजन निगलने में दिक्कत हुई। एम्स में जांच कराई। तब पता लगा कि उसे दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी है। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बाल न्यूरोलॉजी की प्रमुख प्रोफेसर डॉ. शेफाली गुलाटी ने अमेरिका से इस बीमारी का इंजेक्शन को मंगवाने को कहा। 14 करोड़ रुपये इसकी कीमत थी। परिजन परेशान हो गए। उन्होंने निजी संस्था, जनता आदि से सहयोग मांगते हुए धनराशि जुटाई। वैसे तो इंजेक्शन की कीमत 14 करोड़ थी। मगर, कंपनी ने 5 करोड़ की रियायत दी। एम्स के डॉ. गुलाटी की टीम की देखरेख में अब जैशवी को लगभग एक माह के लिए क्वारंटाइन रखा गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *