
कुवंरपाल की हत्या पर रोती बिलखती घर की महिलाएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ में चंडौस कोतवाली के गांव अमृतपुर में बुधवार रात बच्चों के झगड़े में तहेरे भाई ने कुछ युवकों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पीटकर चचेरे भाई की हत्या कर दी। मृतक के भतीजे ने पांच नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
भतीजे प्रदीप ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गांव अमृतपुर में बुधवार शाम करीब चार बजे कुंवरपाल (36) का बेटा व अपने ताऊ राजू के बेटे के साथ खेतों में बकरी चराने गया था। वहीं पर दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। घर आकर दोनों ने झगड़े की बात परिजनों को बताई। इसी बात पर रात करीब दस बजे कुंवरपाल उर्फ कालू व तहेरे भाई राजू व उसके परिजनों के बीच झगड़ा होने लगा। थोड़ी ही देर में मामला मारपीट व गाली-गलौज पर उतर आया।
आरोप है कि राजू ने कुछ युवकों के साथ मिलकर कुंवरपाल को लाठी डंडों से पीटा। उसके बाद सरिया से वार कर दिया। जिससे कुंवरपाल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। कुंवरपाल के परिजनों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया। रात करीब 11 बजे अलीगढ़ ले जाते समय कुंवरपाल ने की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हत्या की सूचना पर बृहस्पतिवार को एसपी सिटी कुलदीप गुणावत व सीओ गभाना सुमन कनौजिया गांव पहुंचे। पुलिस ने नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मृतक के भतीजे प्रदीप ने तहेरे भाई राजू, नीरा, तन्नू, जगपाल उर्फ छंगा सहित पांच नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जगपाल उर्फ छंगा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार करा दिया है। मृतक के चार बच्चे व पत्नी को रो-रोकर बुरा हाल है।
अमृतपुर में दो परिवारों में बकरी चराने के विवाद में मारपीट हो गई थी। एक पक्ष के युवक को दूसरे पक्ष के पांच लोगों ने लाठी-डंडों बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पांच नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। -कुलदीप गुणावत एसपी सिटी अलीगढ़