संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 24 Apr 2023 12:07 AM IST
गौरीगंज (अमेठी)। अप्रैल माह में पड़ रही गर्मी के बीच रविवार की बाद दोपहर अचानक आसमान में बादल छा गए। बादल के बीच नमी युक्त हवाओं से पारा लुढ़ककर 36.5 डिग्री पहुंच गया। देर शाम छह बजे चली धूल भी आंधी से हर कोई परेशान हो गया। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिन तक आसमान में बादल छाए रहने व तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों बूंदाबांदी के साथ बरसात की संभावना है।
बरसात से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, जायद फसल को संजीवनी मिलेगी। एक सप्ताह से लगातार मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। कभी धुंध बादलों से घिरा आसमान और कभी सुर्ख चटख धूप। कभी रात में हवाओं की नमी तो कभी बूंदाबांदी और फिर चढ़ा हुआ पारा। रविवार को आसमान में बादलों की लुका-छिपी जारी हुई। आसमान में छाए बादलों के बीच तापमान अधिकतम 36.5 डिग्री पहुंच गया जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रिकार्ड किया गया जो न्यूनतम 2.5 डिग्री सामान्य से कम रहा। अधिकमत आर्द्रता 87 प्रतिशत तो न्यूनतम 41 प्रतिशत दर्ज की गई। 2.5 किलोमीटर प्रति घंटा से उत्तर पश्चिम हवाएं चलीं जो लोगों को गर्मी से राहत मिली।
बारिश से जायद की फसल को फायदा
रविवार की शाम सिंहपुर समेत कई क्षेत्रों में हुई बूंदाबांदी से पूरे जिले में मौसम के बीच भारी बदलाव देखने को मिला। मौसम वैज्ञानिक सीताराम मिश्र के अनुसार आगामी 24 घंटे में तेज धूलभरी हवाओं के बीच कही तेज तो कही बूंदा-बांदी होने की संभावना है। आगामी दो दिनों तक आसमान में बादल रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। बरसात से गेहूं की फसल खेत या खलिहान में होने से नुकसान होगा तो सब्जी समेत जायद सीजन की फसल के लिए वरदान साबित होगी। इतना ही नहीं बूंदा-बांदी या बरसात होने के बाद किसान ग्रीष्म कालीन खेतों की जोताई कर सकेंगे। जो उनकी खरीफ सीजन के लिए लाभदायक साबित होगी।
संयमित भोजन करें
मौसम के इस बदलाव के मद्देनजर सीएचसी गौरीगंज के अधीक्षक डॉ. राजीव सौरभ ने बताया कि इस मौसम में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने संयमित और हल्का भोजन करने की सलाह दी। मौसमी फलों का सेवन करने व तेल, मसाला युक्त भोजन न करने की बात कही। साथ ही बहुत आवश्यक हो तभी घर से निकलें और धूप या बरसात से बचने का समुचित प्रबंध करने की सलाह दी।