[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Fri, 26 May 2023 12:30 AM IST

Padmavat reached three hours late, passengers upset

स्टेशन पर ट्रेन का इंजतार करते यात्री।

अमेठी। पुरानी दिल्ली से चलकर लखनऊ के रास्ते अमेठी के गौरीगंज पहुंचने वाली पद्मावत एक्सप्रेस गुरुवार को करीब तीन घंटा देरी से पहुंची। ट्रेन की लेटलतीफी से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। रायबरेली से अप डाउन करने वाले नौकरीपेशा लोगों को भी खामियाजा भुगतना पड़ा। प्रतिदिन सुबह सवा सात बजे तक पहुंंचने वाली पद्मावत एक्सप्रेस पौने 10 बजे गौरीगंज रेलवे स्टेशन पहुंची। दस बजे ट्रेन अमेठी रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन से बड़ी संख्या में सफर करने वाले दैनिक यात्री गौरीगंज मुख्यालय पर उतरे। ई रिक्शा चालकों ने भी तहसील परिसर के 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक किराया वसूला। हालांकि मजबूरी में यात्रियों को बढ़ा किराया देकर अपने गंतव्य जाना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि बारिश व अन्य तकनीकी कारणों से ट्रेन लेट हुई है। यहां तीन प्लेटफार्म हैं। कई बार वरीयता क्रम में ट्रेनों को प्लेटफार्म पर स्थान दिया जाता है।

भीषण बारिश ने बढ़ाई मुसीबत

भीषण बारिश के कारण गौरीगंज मुख्यालय रेलवे स्टेशन परिसर में जलभराव हो गया। बारिश में यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर शेड का सहारा लिया। वहीं, स्टेशन के बाहर जाने के रास्ते पर जलभराव से यात्री बमुश्किल बाहर निकल पाए।

जनता एक्सप्रेस भी ढाई घंटा लेट

देहरादून से चलकर बनारस जाने वाली 15120 डाउन जनता एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से ढाई घंटा देरी से गौरीगंज मुख्यालय पहुंची। आमतौर पर सुबह 10 बजे पहुंचने वाली जनता एक्सप्रेस गुरुवार को दोपहर 1 बजे गौरीगंज पहुंची।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें