Asha Worker Murdered In Jhansi Breakup Boyfriend Crime

Asha Worker Murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के झांसी में आशा कार्यकर्ता को दिन दहाड़े तलवार से काटने का मामला सामने आया है। घर में घुसकर महिला को बेरहमी से मारा गया।  मामले में पुलिस ने एक नामजद समेत दो-तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार, झांसी के सीपरी बाजार थाना इलाके के मसीहागंज में एक युवक ने घर में घुसकर आशा कार्यकर्ता पर तलवार से ताबड़तोड़ वार किए, इससे उसकी मौत हो गई। युवक ने दिन दहाड़े बेखौफ अंदाज में वारदात को अंजाम दिया। 

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के टेहरका गांव निवासी ज्योति देवी (34) की शादी 12 साल पहले मसीहागंज नाथ की कोठी के पास निवासी लखनलाल अहिरवार से हुई थी। उनका नौ वर्ष का बेटा और छह साल की बेटी है। 

लखनलाल बड़ागांव गेट बाहर स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता है। जबकि, उसकी पत्नी ज्योति आशा कार्यकर्ता है। शनिवार की सुबह लखन रोजाना की तरह अपने काम पर चला गया था। ज्योति की सास का आंख का ऑपरेशन हुआ है, जिससे वह अस्पताल में थी। शनिवार को घर पर ज्योति और उसके बच्चे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *