{“_id”:”690acbf964def695470dc9fd”,”slug”:”bahraich-bike-and-trailer-collide-four-people-including-a-one-year-old-child-die-on-the-spot-all-were-ridin-2025-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बहराइच में हादसा: ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, एक साल के बच्चे संग चार की मौत; सभी मोटर साइकिल पर थे सवार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Bahraich road accident: बहराइच जिले में लखनऊ-बहराइच मार्ग पर बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई।
बहराइच में सड़क हादसा। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
बहराइच जिले के बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मदन कोठी चौराहे पर फखरपुर की तरफ से आ रही गिट्टी भरा ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित होने के बाद वह सामने से आ रही बाइक की तरफ घूम गया। इस चपेट में चार लोगों की मौत हो गई। इसमें से एक वर्ष का बच्चा भी है। सभी की मौके पर मौत हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि सभी की मौत पहिए के नीचे आ जाने के वजह से हुई है। ट्रेलर का ड्राइवर गाड़ी खड़ा करके भाग गया। शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजवा दिया गया है। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।