{“_id”:”678fd4989b5a080c900dffb6″,”slug”:”barabanki-those-who-made-objectionable-comments-on-mahakumbh-and-hindus-on-social-media-arrested-anger-sprea-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बाराबंकी: सोशल मीडिया पर महाकुंभ और हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाले गिरफ्तार, समाज में रोष व्याप्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
स्नान करते हुए साधु संत – फोटो : PTI
विस्तार
महाकुंभ के स्नान और महत्व के साथ हिंदू देवी देवताओं और जाति विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के दो मामले सामने आने के बाद मंगलवार देर शाम पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया। इसे लेकर हिंदू समाज में रोष व्याप्त है। पुलिस ने सोशल मीडिया की निगरानी के लिए अलर्ट जारी किया है।
Trending Videos
पहला मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। महाकुंभ स्नान के एक वीडियो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल होने के बाद जब मामला उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तो शासन से फोन आने लगे। मंगलवार शाम शहर कोतवाली पुलिस ने देवा रोड सिविल लाइन निवासी कामरान अल्वी को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया। आनन फानन में धार्मिक जगह या प्रतीक के अपमान के आरोप में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने नए कानून बीएनएस की धारा 67 और 299 लगाते हुए केस दर्ज किया। पुलिस जांच कर रही है कि पोस्ट को कौन से लोग वायरल कर रहे हैं। lशहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उधर, मंगलवार देर शाम जयपुर के बोजा गांव निवासी अभिषेक कुमार नामक युवक मैं सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
एसएचओ अमित प्रताप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि बाराबंकी शहर में सबसे व्यस्त पटेल चौराहे पर महाकुंभ के महत्व को लेकर एक फिल्म लगातार बड़ी स्क्रीन पर दिखाई जा रही है। ऐसी हालत में यह टिप्पणी माहौल खराब करने का प्रयास है।