Flowers showered from helicopter during Shrimad Bhagwat Katha

गांव भीम नगरिया विघैपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा
– फोटो : आयोजक

विस्तार


सासनी क्षेत्र के गांव भीम नगरिया विघैपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन कथा वाचक प्रियंका दीदी ने श्रीकृष्ण और गोपियों के प्रेम की कथा सुनाई। आयोजक मंडल ने कथा स्थल पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई। 

Trending Videos

हेलीकॉप्टर से भीम नगरिया, विघैपुर, अलीगढ़ क्षेत्र के गांव कौआ खेड़ा और खोजनपुर में पुष्पवर्षा की गई। जैसे ही हेलीकॉप्टर गांव पहुंचा तो जय श्रीराम के जयकारे गूंजने लगे। सुरक्षा की कमान प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार दलबल के साथ संभाले हुए थे। कथावाचक ने गोपियों और भगवान श्रीकृष्ण के बीच के प्रेम को भक्त और भगवान के आदर्श संबंध का प्रतीक बताया।

 

समापन पर परीक्षित सुग्रीव सिंह एवं पत्नी जसोदा देवी ने कथा वाचक को उपहार भेंट किए। इस मौके पर सोनवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, भूप्रकाश चौधरी, अर्जुन पाठक, मनजीत चौधरी, विशंभर सिंह, आजाद, विनीत, दिनेश चौधरी, हेम सिंह ठेनुआं आदि मौजूद थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *