{“_id”:”678fcfb8fa4582afe9025aaf”,”slug”:”summons-issued-to-congress-mp-rahul-gandhi-to-appear-in-court-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lalitpur: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को न्यायालय में हाजिर होने के लिए समन जारी, 14 फरवरी को होना होगा पेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Rahul Gandhi – फोटो : PTI
विस्तार
सिविल जज सीनियर डिविजन ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को न्यायालय में हाजिर होने का समन जारी किया है। 14 फरवरी को सुबह 10.30 बजे पर उन्हें स्वयं या अधिवक्ता को प्रस्तुत होने के आदेश जारी किए हैं।
Trending Videos
न्यायालय ने यह समन अधिवक्ता भगवत प्रसाद पाठक दायर याचिका पर जारी किया है। उन्होंने राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को लेकर अपशब्द का प्रयोग किया था, जिस पर अधिवक्ता ने न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में आपत्ति दर्ज कराई थी। अधिवक्ता भगवत प्रसाद पाठक ने दायर याचिका में बताया कि 22 नवंबर 2023 को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान बाड़मेर में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था।
इसके अलावा अन्य भाषणों को भी मानसिक वेदना का आधार बताया है। उन्होंने भविष्य में इस प्रकार के असंसदीय भाषा पर रोक लगाने के आदेश देने की मांग की थी। न्यायाधीश ने याचिका पर राहुल गांधी को 14 फरवरी को स्वयं या फिर उनके अधिवक्ता को प्रस्तुत होने के लिए समन जारी किया है। अगर कोई हाजिर नहीं होता है तो एक पक्षीय वाद निस्तारण कर दिया जाएगा।