
हाथ पर बनवाया था सिमरन के नाम का टैटू
सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट देखकर लगता है कि राज अपनी पत्नी और दो महीने के बेटे से बहुत प्यार करता था। वैलेंटाइन डे पर राज ने अपने हाथ पर सिमरन के नाम का टैटू बनवाया था। इसका फोटो भी वायरल हो रहा है। दो दिन पहले राज ने अपने सोशल मीडिया के सभी अकाउंट पर काली फोटो डालकर अपनी फोटो हटा ली थी।
इन सवालों के जवाब मिलने बाकी
अचानक रिश्तों में दरार क्यों आ गई ? ऐसी क्या बात हो गई जिस वजह से राज को आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा ? इन सवालों के जवाब पुलिस विवेचना में खोजेगी। हालांकि राज के परिवार का आरोप है कि सिमरन के सिपाही भाई ने उसके पिता की सार्वजनिक रूप से बेइज्जती की थी, इसके बाद से राज अपराधबोध जैसा महसूस कर रहा था।
भाई ने दर्ज कराई ये रिपोर्ट
आकांक्षा एनक्लेव निवासी राज आर्य की आत्महत्या के मामले में उनके भाई सुरेश ने इज्जत नगर थाने में सिमरन के साथ ही उसके भाई कांस्टेबल सागर और दूसरे भाई दीपक, सिमरन के पिता मुकेश, मां बबीता, बहन पूजा व बहनोई करन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सुरेश ने बताया है कि उनका भाई ससुरालियों के उत्पीड़न से त्रस्त था। इन लोगों ने उसके खिलाफ महिला थाने में झूठी शिकायत कर रखी थी और सिमरन धमकाने वाले स्टेटस लगाकर परेशान करती थी।
सिमरन के मायके वाले उसे दस दिन पहले विदा कराकर ले गए थे। जब राज, उसके भाई सुरेश सिमरन के मायके उसे लेने गए तो सिमरन और उसके परिजनों ने उनसे मारपीट की। पांच लाख और तलाक नही देने पर जेल भिजवाने की धमकी दी। सिमरन ने महिला थाने में अपने भाई के जरिये शिकायत की थी। दोनों पक्षों को महिला थाने बुलाकर बात की गई थी। महिला थाने से लौटते समय सिमरन के परिजनों ने राज को जेल भिजवाने की धमकी दी। इस कारण राज तनाव में आ गया था।