{“_id”:”67c3f53ad80c8c347802d3ad”,”slug”:”bike-collided-with-electric-pole-in-raebareli-one-youth-died-while-three-people-were-seriously-injured-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Raebareli News: बिजली के खंभे से टकराई बाइक, एक युवक की मौत… जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अस्पताल में भर्ती घायल – फोटो : संवाद
विस्तार
यूपी के रायबरेली में शनिवार की रात तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
Trending Videos
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घरवालों को सूचना दी। खबर पाकर घरवाले रोते बिलखते पहुंचे। बताया गया कि चारों युवक बरात जा रहे थे। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। हादसा महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के टूक गांव के पास हुआ।
पूरे हिंदू मजरे अलाईपुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी निवासी कुलदीप (21), कृपाशंकर (20), नीरज (16) पुत्रगण हरिशचंद्र और विजय (21) पुत्र रामफेर एक ही बाइक पर सवार होकर गांव से शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुर बरात जा रहे थे।
रास्ते में शिवगढ़ मार्ग पर टूक गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बाईं ओर लगे 33केवी के खंभे से टकरा गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
चारों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन युवकों का प्राथमिक उपचार करके हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि परिजनों को जानकारी दी गई है। बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए था।