{“_id”:”67c3de036f2d44ebc305abdb”,”slug”:”body-of-young-man-found-in-drain-who-had-left-his-house-late-at-night-in-amethi-police-is-investigating-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amethi News: नाले में मिली युवक की लाश, देर शाम घर से निकला… फिर कभी नहीं लौटा; घरवाले बोले- हत्या की गई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मौके पर मौजूद पुलिस व लोग, संतोष की फाइल फोटो – फोटो : संवाद
विस्तार
यूपी के अमेठी में एक युवक का शव गांव के बाहर नाले में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय संतोष पुत्र मंगल निवासी ग्राम राजाका पुरवा, मजरे बारकोट, थाना मोहनगंज के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Trending Videos
बताया गया कि संतोष शाम के समय घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। कुछ ही देर बाद ग्रामीणों ने गांव के बाहर नाले में उसका शव पड़ा देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। शव के पास से मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि संतोष की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया। मृतक के भांजे ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि संतोष को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजन निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
पुलिस कर रही जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।