Brokers roaming outside Ram temple in Ayodhya three arrested for extorting money in name of VIP Darshan passes

रामलला: आराध्य के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ (फाइल)
– फोटो : राम मंदिर ट्रस्ट

विस्तार


यूपी में अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर पुलिस चौकी पुलिस ने राम गुलेला बैरियर पर श्रद्धालुओं को वीआईपी दर्शन का पास उपलब्ध कराने के नाम पर धन उगाही करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

Trending Videos

चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बैरियर पर तैनात मुख्य आरक्षी राशिद ने उन्हें इसकी सूचना दी, जिस पर कार्रवाई की गई।

मुकदमा दर्ज कर भेजे गए जेल

पकड़े गए आरोपियों की पहचान शैलेंद्र सिंह व बृजवासी निवासी धौलपुर राजस्थान व संदीप पता अज्ञात के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना राम जन्मभूमि में केस दर्ज कराकर तीनों का चालान कर दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *