
जीरा
– फोटो : Freepik.com
विस्तार
आगरा में घर में जीरा खत्म होने के बाद भी पति के न लाने पर दंपती में विवाद हो गया। बिना जीरे के दाल में तड़का लगाना पत्नी को नहीं भाता था। पति के पिटाई करने पर पति मायके गई और पुलिस से शिकायत कर दी। शनिवार को मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा तो काउंसलर ने समझौता कराया।
Trending Videos