Budget that will take the state forward, nothing for businessmen: Sanjay

लाइव बजट देखते व्यापारी। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने बृहस्पतिवार को अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में बजट पर चर्चा की। बजट देखने के बाद प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा, वित्त मंत्री ने प्रदेश को आगे ले जाने वाला बजट पेश किया है, लेकिन कर (टैक्स) के रूप में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले व्यापारी समाज को बजट में सीधे-सीधे कुछ नहीं दिया।

Trending Videos

संजय गुप्ता ने कहा, सीएम युवा स्वरोजगार योजना, नए सूक्ष्म लघु उद्योगों को आगे बढ़ाने का लक्ष्य, युवा उद्यमी विकास अभियान, टेक्सटाइल पार्क, वस्त्र गारमेंट पॉलिसी के लिए फंड की व्यवस्था, डिफेंस कॉरिडोर, तीर्थों के विकास के लिए फंड आदि के प्रावधान स्वागत योग्य हैं।

व्यापारी वर्ग को स्वास्थ्य बीमा, बाजारों में सीसीटीवी कैमरा योजना, ई कॉमर्स पॉलिसी और रिटेल ट्रेड पॉलिसी की जो अपेक्षा थी, उस पर कुठाराघात हुआ है। संगठन लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था। बजट चर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी व शेखर कुमार, नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, नगर उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, प्रवीण मिश्रा, प्रयागराज के प्रभारी रमेश केसरवानी समेत कई व्यापारी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *