
गरौठा के ग्राम बरारू में भगवान बुद्ध की प्रतिमा अराजक तत्वों द्वारा नाली में फेंक देने को लेकर भीम आर्मी एवं दलित समुदाय के लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। मौके पर पहुंचे गरौठा सीओ राजेश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक बलराज शाही ने लोगों को नई प्रतिमा स्थापित कराने का भरोसा दिया। अराजक तत्वों पर शीघ्र कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया है तभी वहां मौजूद लोग शांत हुए।