रामनगरी अयोध्या में गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के 87वें जन्मोत्सव पर समारोह आयोजित किया गया। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। उन्होंने महंत नृत्यगोपाल दास को भारत का गौरव बताते हुए उनके योगदान की चर्चा की। 

Trending Videos

सीएम ने डबल इंजन सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अयोध्या में त्रेतायुगीन वैभव की वापसी हो रही है। रामायण में वर्णित चौड़ी सड़कों और बाग-उपवनों वाली अयोध्या आज साकार हो रही है। सनातन की मजबूत नींव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प भी साकार हो रहा है।

उन्होंने अयोध्या के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि आज सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बन चुकी है। राम की पैड़ी पर पहले काई जमी होती थी, लेकिन अब सरयू का जल स्वच्छ रहता है। पांच लाख श्रद्धालु एक साथ राम की पैड़ी में स्नान कर सकते हैं। नया घाट से गुप्तार घाट तक घाटों की नई शृंखला स्थापित हो चुकी है। 

सीएम ने गोरखपुर में जटायु संरक्षण केंद्र की स्थापना का भी जिक्र किया

उन्होंने कहा कि पूज्य संतों की दिव्य साधना और आशीर्वाद के कारण ही भारत नए भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना रुके और डिगे विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में जुटे हैं।मुख्यमंत्री ने मणिरामदास छावनी के गौरवशाली इतिहास का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी के सुंदरीकरण और हनुमत मंडपम के निर्माण की भी प्रशंसा की। गोरखपुर में जटायु संरक्षण केंद्र की स्थापना का भी जिक्र किया।

यह भी पढ़ेंः- UP Weather News: अगले पांच दिन गर्मी दिखाएगी तेवर, तापमान में पांच डिग्री तक उछाल के संकेत; फिर पड़ेंगी फुहारें

जन्मोत्सव समारोह के मंच पर महंत कमलनयन दास की ओर से सीएम योगी को उनके जन्मदिवस के अवसर पर चांदी का मुकुट भेंट किया गया। महंत महेंद्र दास ने चरण पादुका, राजाराम शास्त्री ने राम रक्षा यंत्र भेंट किया। उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा कि राष्ट्र रक्षा, धर्म रक्षा के लिए सारे भेदभाव को भूलकर समरस समाज की स्थापना करनी होगी।

सीएम के नेतृत्व में अयोध्या वैभव प्राप्त कर रही है- महंत डॉ रामानंद दास

संचालन आचार्य राधेश्याम शास्त्री ने किया। समारेाह में कथा की रसधार प्रभावित कर रहे महंत डॉ रामानंद दास ने मुख्यमंत्री की तुलना विक्रमादित्य से करते हुए कहा कि सीएम के नेतृत्व में अयोध्या वैभव प्राप्त कर रही है। 

इससे पहले मुख्यमंत्री ने मणिरामदास की छावनी की शाखा आदित्य भवन का लोकार्पण किया। यहां भाजपा के नगर महामंत्री आकाशमणि त्रिपाठी ने उनका अभिनंदन किया। मंच पर जगद्गुरु रामकृष्णाचार्य, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, जगद्गुरु सतुआ बाबा , स्वामी अनंत देवगिरी समेत अन्य मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *