संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 17 Apr 2025 12:45 AM IST

Congressmen furious over charge sheet against Sonia and Rahul

कासगंज में कांग्रेस प्रदेश अजय राय व जिला अध्यक्ष मनोज पांडेय एसडीएम को ज्ञापन सौंपते।


loader

Trending Videos



कासगंज। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने पर पार्टी कार्यकर्ता भड़के हुए हैं। उन्होंने बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम संजीव कुमार को सौंपा।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अज राय ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ईडी संस्था का दुरुपयोग कर रही है। वहीं विपक्षी दल के नेताओं के विरुद्ध षडयंत्र करके फंसाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को अवैधानिक तरीके से सीज किया और अब गैर कानूनी तरीके से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। कांग्रेस पार्टी ईडी के दुरुपयोग का विरोध करती है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की कि ईडी का दुरुपयोग करने पर कार्रवाई की जाए। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज पांडे ने भी ईडी की चार्जशीट दाखिल करने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पार्टी इसके लिए संघर्ष करेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुनेंद्र राजपूत एवं कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिला चेयरमैन सत्येंद्र पाल सिंह बैस ने कहा कि जांच एजेंसियों का लगातार केंद्र सरकार दुरुपयोग कर रही है। विपक्ष के नेताओं को तरह तरह से परेशान किया जा रहा है, लेकिन सरकार के मंसूबे पूरे नहीं होंगे। शहर से काफिले के साथ नेता व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *