संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 05 Jun 2025 01:23 AM IST

कासगंज में सहावर गेट अंडरपास का किया जा रहा निर्माण कार्य ।

{“_id”:”6840a45622f24d2954083a3c”,”slug”:”construction-of-sahawar-gate-underpass-will-be-completed-soon-kasganj-news-c-175-1-agr1054-132805-2025-06-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: जल्द पूरा होगा सहावर गेट अंडरपास का निर्माण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 05 Jun 2025 01:23 AM IST
कासगंज में सहावर गेट अंडरपास का किया जा रहा निर्माण कार्य ।
कासगंज। शहर के सहावर गेट अंडरपास का निर्माण चल रहा है। 14 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य करा रही है। अंडरपास का निर्माण कार्य करीब 60 प्रतिशत पूरा हो गया है। निर्माण कार्य पूरा होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।सहावर गेट पर ट्रेन गुजरने के दौरान क्रॉसिंग के बंद होने से वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। इससे लोगों को काफी देर तक क्रॉसिंग पर खड़े रहना पड़ता है। इस मार्ग से प्रतिदिन करीब 10 हजार से अधिक दुपहिया वाहन,कार, ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों का आवागमन होता है। जाम की समस्या से निजात पाने के लिए लोगों ने रेलवे से अंडर पास बनवाने की मांग की। इसके बाद रेलवे ने अगस्त 2024 में अंडरपास का निर्माण कार्य शुरु किया। रेलवे ने चारों लाइनों पर प्रोटेक्शन प्लेट लॉन्चिंग कार्य किया। अंडरपास पर पुसिंग का कार्य पूरा हो गया है। दोनों साइड पर एप्रोच रोड का निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य अभी शेष हैं। जिन्हें शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। अंडरपास का निर्माण पूरा होने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी और आवागमन सुगम होगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि सहावर गेट क्रॉसिंग पर अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। शीघ्र अंडरपास का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इससे लोगों को इस मार्ग से गुजरने में आसानी होगी।