Encroachment being marked in Gilula

 गिलौला कस्बे में अतिक्रमण कारियों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश देते एसडीएम इकौना।

गिलौला (श्रावस्ती)। अमर उजाला की ओर से अतिक्रमण के विरुद्ध शुरू किया गया अभियान अब रंग लाने लगा है। बुधवार को गिलौला पहुंचे एसडीएम व सीओ इकौना ने पुलिस के साथ कस्बे का भ्रमण किया।

Trending Videos

अमर उजाला अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चला रहा है। इस क्रम में अमर उजाला ने 18 फरवरी के अंक में अतिक्रमण का ऐसा हाल कि बौद्ध परिपथ बन गई गली शीर्षक से सचित्र समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके दो दिन बाद ही अतिक्रमण के कारण गिलौला कस्बे में ट्रक की टक्कर में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई थी। इस खबर में भी अमर उजाला ने अतिक्रमण को ही मौत की वजह बताया था।

समाचार का संज्ञान लेते हुए बुधवार को गिलौला पहुंचे एसडीएम इकौना ओमप्रकाश गुप्ता व सीओ इकौना सतीश कुमार शर्मा ने थानाध्यक्ष गिलौला जयहरि मिश्रा के साथ कस्बे का भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को खुद अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। ऐसा करने पर अभियान चला कर अतिक्रमण हटवाने व उस पर आने वाले खर्च को अतिक्रमणकारियों से वसूलने की चेतावनी दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *