उरई। खाद न मिलने से परेशान किसानों ने बुधवार की सुबह करीब 11 बजे कानपुर-झांसी हाईवे के झांसी चुंगी मार्ग पर जाम लगा दिया। रोडवेज बस समेत कई वाहन फंस गए। किसानों का कहना था कि वह सुबह आठ बजे से बिना कुछ खाए पीए लाइन में लगे हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। आरोप लगाया कि संचालक चहेतों को खाद दे रहा है। एसडीएम ने किसानों को समझाकर जाम खुलवाया और टोकन बंटवाकर खाद बंटवाई। किसानों का कहना है कि उन्हें जरूरत के हिसाब से खाद नहीं मिल पा रही है।

झांसी चुंगी स्थित सहकारी समिति में बुधवार की सुबह से ही किसानों की भीड़ लगने लगी। करीब पांच सौ की संख्या में किसान पहुंच गए। भीड़ को देख संचालक ने कमरा बंद कर दिया। इससे किसान नाराज हो गए और उन्होंने बाहर आकर झांसी रोड को जाम कर दिया। किसान करीब एक घंटे तक जाम लगाए रहे। वहां से किसी ने निकलने की हिम्मत भी की तो किसान उससे नाराज होकर धमकाने लगे। इससे वहां भीषण जाम लग गया।

किसानों ने आरोप लगाया कि संचालक द्वारा उन्हें खाद नहीं दी जा रही है, जबकि अपने चहेतों को खाद दी जा रही है। वह सुबह से ही बिना कुछ खाए पीए घर से खाद के लिए निकल आए हैं। लाइन में खड़े होने के बाद भी उन्हें खाद नहीं दी जा रही है। अब भीषण गर्मी में वह खड़े हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। सूचना मिलते ही एसडीएम नेहा ब्याडवाल मौके पर पहुंचीं और किसानों को समझाते हुए कहा कि सोसाइटी में पर्याप्त मात्रा में खाद है।

अब सभी को टोकन के हिसाब से खाद दी जाएगी। किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। आश्वासन के बाद किसान फिर से अंदर आ गए और लाइन लगा ली। करीब 11 बजे से टोकन मिलना शुरू हुआ। अटरिया गांव से आए किसान गनी, लक्ष्मी, दीपू आदि ने बताया कि उन्हें पांच से दस बोरी की जरूरत है लेकिन तीन बोरी ही खाद मिल पा रही है। अब फिर से उन्हें लाइन में लगना पड़ेगा। खाद की वजह से उन्हें परेशान होना पड़ रहा है।

बोले किसान

फोटो – 14 प्रेमचंद्र

जलालपुर गांव निवासी प्रेमचंद्र ने बताया कि वह सुबह छह बजे से खाद के लिए लाइन में लगे हैं। इसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। जबकि अपने चहेतों को खाद दी जा रही है।

फोटो -15 विनय

नुनसाई निवासी किसान विनय ने बताया कि वह सुबह से लाइन में लगे हैं। जब खाद बंटने का समय हुआ तो तमाम नियम गिनाए जा रहे हैं। परेशान हो रहे हैं, लेकिन कोई नहीं सुन रहा है।

सोसाइटी में पर्याप्त मात्रा में खाद है। किसानों को टोकन के माध्यम से खाद दी जा रही है। किसी को परेशान नहीं होना दिया जाएगा।

– नेहा ब्याडवॉल, एसडीएम

खाद की किल्लत से किसान हलकान

रामपुरा। किसान डीएपी खाद न मिलने से परेशानियों से जूझ रहे हैं। रामपुरा क्षेत्र की समितियों पर डीएपी खाद होने के बाद भी वितरण न होने से किसान परेशान हैं। किसान सरकारी खाद वितरण केंद्रों से घंटों इंतजार करने के बाद भी खाली हाथ गांव लौटना पड़ रहा है। किसान अरविंद, रवि, उमेश, विक्रम, सतीश ने बताया कि नदिया पार इलाके के किसान बाढ़ का दंश झेलने के बाद अपने खेतों की बुआई के लिए तैयार हुए तो सहकारी समितियों पर रखी डीएपी खाद नहीं मिल पा रही हैं। सिद्धपुरा सोसाइटी की खाद रामपुरा बांटी जा रही हैं। नदिया पार कि किसानों को बुधवार को बेरंग ही लौटना पड़ा। जब किसान सोसाइटी पर पहुंचे तो बताया गया कि खाद खत्म हो गई। (संवाद)

खाद के लिए किसान परेशान, नहीं मिल रहा कोई समधान

कालपी। नवीन गल्ला मंडी स्थित पीसीएफ क्रय केंद्र में एनपीके खाद का स्टॉक की सूचना मिलने पर बुधवार को एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर टोकन के माध्यम से किसानों को खाद्य वितरण करवाई। उन्होंने केंद्र प्रभारी धनीराम कुशवाहा को निर्देश दिए कि खाद वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों को परेशान न किया जाए। महेवा किसान सेवा सहकारी समिति में ई पॉश मशीन में सर्वर न आने के कारण किसान मायूस होकर लौट गए। (संवाद)

फोटो - 11 झांसी चुंगी पर जाम लगाए किसान, फंसी रोडवेज। संवाद

फोटो – 11 झांसी चुंगी पर जाम लगाए किसान, फंसी रोडवेज। संवाद

फोटो - 11 झांसी चुंगी पर जाम लगाए किसान, फंसी रोडवेज। संवाद

फोटो – 11 झांसी चुंगी पर जाम लगाए किसान, फंसी रोडवेज। संवाद

फोटो - 11 झांसी चुंगी पर जाम लगाए किसान, फंसी रोडवेज। संवाद

फोटो – 11 झांसी चुंगी पर जाम लगाए किसान, फंसी रोडवेज। संवाद

फोटो - 11 झांसी चुंगी पर जाम लगाए किसान, फंसी रोडवेज। संवाद

फोटो – 11 झांसी चुंगी पर जाम लगाए किसान, फंसी रोडवेज। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *