आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 4 दिवसीय 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय हैंडबाॅल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को सेमिफाइल में प्रवेश के लिए रोमांचक मुकाबले हुए। इसमें कुल 26 मैचों में से 14 लीग और 12 क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए।
19 वर्ष बालक वर्ग में पहले क्वार्टर फाइनल में आगरा ने मेरठ, दूसरे में वाराणसी ने प्रयागराज, तीसरे में आजमगढ़ ने लखनऊ और चौथे क्वार्टर फाइनल में गोरखपुर ने बरेली को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 19 वर्ष बालिका वर्ग में पहले क्वार्टर फाइनल में अलीगढ़ ने कानपुर, दूसरे में अयोध्या ने मुरादाबाद, तीसरे में वाराणसी ने आगरा और चौथे में लखनऊ ने प्रयागराज को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
14 वर्ष वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में आगरा ने मुरादाबाद, अयोध्या ने प्रयागराज, गोरखपुर ने कानपुर और वाराणसी ने अलीगढ़ को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मुकाबलों के निर्णायक अमित सिंह, विकास सविता, स्नेहा, डिंपल, भूपेंद्र और प्रदीप रहे। इस अवसर पर असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी कमलेश तिवारी, विनीता श्रीवास्तव, डॉ. रिनेश मित्तल, सुमन सिंह, मधुबाला, रेहाना, अंजना चौहान, डॉ. अनिल वशिष्ठ, डॉ. एसके सिंह, डॉ. चतुर सिंह, डॉ. अतुल जैन, प्रशांत पाठक, डॉ. प्रशांत गहलोत, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
