कोंच। बेमौसम बारिश से नष्ट हुई किसानों की फसलों ने पहले ही उन्हें बर्बाद करके रख दिया है। अब किसानों के खेतों में भरा पानी उनके लिए समस्या बना हुआ है। मंगलवार को किसानों ने एसडीएम से गुहार लगाई कि खेतों से पानी निकलवाएं वरना बोआई पर संकट हो जाएगा।

तहसील क्षेत्र के ग्राम भेंपता के किसान संजय पाल, मनोज पटेल, साधुराम पाल, महेश कुमार, दुर्गा प्रसाद, परशुराम पाल, अतरसिंह ने एसडीएम ज्योति सिंह से गुहार लगाकर जलनिकासी की मांग की है। किसानों ने शिकायती पत्र में बताया कि उनकी बोई गई फसल की बेमौसम बरसात के कारण नष्ट हो चुकी है। खेत अभी भी पानी से लबालब हैं, जिससे दोबारा फसल की बोआई नहीं हो पा रही है।

अगर खेतों में भरे पानी की निकासी न कराई गई तो बोआई संभव नहीं है। एसडीएम ने बीडीओ को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *