
मेघालय स्थित शिलॉन्ग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी हत्याकांड में उसकी पत्नी सोनम को यूपी के गाजीपुर जिले से बदहवास हालत में पुलिस ने पकड़ा है। शिलॉन्ग में हुई हाई प्रोफाइल राजा रघुवंशी हत्या मामले के तार ललितपुर से भी जुड़ गए। रविवार आधी रात को शिलॉन्ग पुलिस ने दबिश देकर ललितपुर जिले के मेहरौनी थाना के चौकी गांव से राघवेंद्र पुत्र किशन राजपूत के बेटे आकाश और नरेश राजपूत और राजेंद्र पुत्र भगवान सिंह को हिरासत में लिया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस आकाश राजपूत पुत्र राघवेंद्र को अपने साथ मेघालय ले गई, जबकि अन्य लोगों को छोड़ दिया।
आकाश ने अपने साथी आनंद और विक्की निवासी इंदौर के साथ मिलकर मेघालय पहुंचकर राजा रघुवंशी की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी थी। राज की हत्या का प्लान उसकी पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बनाया था।
योजना के अनुसार ही सोनम अपने पति को हनीमून पर लेकर मेघालय गई थी। यहां उसने सुपारी किलर से अपने पति की हत्या करवा दी और खुद गायब हो गई थी। यह लोग इंदौर में ट्रांसपोर्ट में काम करते थे।
रात आठ बजे इंदौर से आया था आकाश व राजेंद्र
जानकारी के मुताबिक, आकाश और उसका चचेरा भाई राजेंद्र इंदौर में शिक्षा ग्रहण करते हैं। रविवार रात करीब आठ बजे यह लोग इंदौर से अपने घर पर आए थे, तभी रात करीब 11 बजे मेघालय पुलिस ने छापामारी कर आकाश समेत उसके पिता, भाई और चचेरे भाई को दबोच लिया, पुलिस चारों को अपने साथ ले कोतवाली ले गई जहां पूछताछ के बाद आकाश के अलावा अन्य तीनों को छोड़ दिया। पुलिस आकाश को लेकर मेघालय रवाना हो गई।
राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने महरौनी कोतवाली क्षेत्र के चौकी गांव से एक युवक को अपने साथ ले गई है।-मोहम्मद मुश्ताक,एसपी