बरेली में पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। भोजीपुरा में दो युवक पिछले एक साल से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास प्रमाणपत्र, जाति-आय प्रमाणपत्र और मार्कशीट बना रहे थे। पुलिस ने शुक्रवार को अजहरी जनसेवा केंद्र एवं आधार कार्ड केंद्र पर छापा मारा तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। मौके से बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पचदौरा दोहरिया में मोहम्मद फहीम उर्फ गुड्डू और जियाउल मुस्तफा अजहरी जनसेवा केंद्र एवं आधार कार्ड केंद्र चला रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि इस जनसेवा केंद्र पर फर्जी दस्तावेज बनाए जा रहे हैं। इस पर थाना पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- UP: बरेली में भाजपा नेता चला रहा था जाली प्रमाणपत्र बनाने का रैकेट, पुलिस ने मारा छापा तो हुआ बड़ा खुलासा
बरामद हुआ ये सामान
पुलिस को मौके से एक लैपटॉप, एक पीवीसी कार्ड मशीन, एक मॉनिटर, एक सीपीयू, दो प्रिंटर स्कैनर, एक कैमरा, एक वेब कैमरा, कैमरा स्टैंड, एक बड़ी फिंगरप्रिंट मशीन, दो छोटे थंब स्कैनर, दो कैमरा सीपी, तीन मोबाइल फोन, 20 जाली जन्म प्रमाणपत्र, 15 फर्जी निवास प्रमाणपत्र, पांच फर्जी आय प्रमाणपत्र, 15 फर्जी स्टांप पेपर, एक बिहार बोर्ड कक्षा 10 की जाली मार्कशीट, यूपी बोर्ड की कक्षा 10 की जाली मार्कशीट, 20 जाली आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, 44 ब्लैक प्लास्टिक आधार कार्ड, एक जाली वोटर आईडी आदि दस्तावेज बरामद हुए हैं।