अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। व्यवसायी का धोखे से अश्लील वीडियो तैयार कर जालसाजों ने 5.19 लाख रुपये नकद एवं आईफोन ठग लिए। इसके बाद 50 हजार की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी। पड़ताल करने पर व्यवसायी को मालूम चला कि आरोपी युवक पहले भी कई लोगों को शिकार बना चुका है। व्यवसायी ने साइबर थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
थाना प्रेमनगर के खाती बाबा निवासी कृष्ण मौर्या किराना व्यवसायी है। उसने साइबर पुलिस को बताया कि पिछले साल सितंबर में लखनऊ निवासी शोभित कृष्ण शुक्ला से इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती हुई। कुछ दिनों में दोनों के बीच व्हाट्सएप चैटिंग होने लगी। वीडियो कॉल के दौरान दोनों वस्त्रहीन (न्यूड) होकर बात करते थे। इसी दौरान चुपके से शोभित ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। 13 सितंबर को तुलसी होटल में शोभित से उसकी मुलाकात हुई। दोनों एक साथ कमरे में ठहरे। कृष्ण मौर्या का कहना है कि इसके बाद शोभित उसे ब्लैकमेल करने लगा। मोबाइल पर उसका अश्लील वीडियो भेजकर पैसों की मांग करने लगा। दबाव बनाने पर उसने अलग-अलग तारीख में चेक से 5.19 लाख रुपये और एक आईफोन दे दिया।
कुछ दिन बाद शोभित के पिता के नाम पर एक व्यक्ति ने फोन करके उससे 50 हजार रुपये मांगे। पैसा न मिलने पर सभी रिश्तेदारों को वीडियो भेजने की धमकी दी। रोजाना की धमकी से कृष्ण मौर्या परेशान हो गया। उसने यह बात परिजनों को बताई। इसके बाद साइबर थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन शुरू करा दी गई है।